इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (WTT Contender Tunis 2023) ट्युनिशिया के ट्यूनिस में WTT कंटेंडर (टेबल टेनिस टूर्नामेंट) खेला जा रहा है। भारतीय महिला जोड़ी (सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी) ने इस टूर्नामेंट में फाइनल में अपना जगह पक्का कर लिया है । सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने शनिवार (24 जून) को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में नंबर-1 सीड शिन युबिन और जियोन जिही की कोरियाई जोड़ी को 3-2 (7-11 11-9 11-9 7-11 11-9) से हराया। फाइनल में सुतिर्था और अयहिका की जोड़ी का सामना जापान की मियु किहारा और मिवा हारीमोटो की जोड़ी से होगा।
मिक्स्ड डबल्स में हारी भारतीय जोड़ी
मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में मनिका बत्रा और जी साथियान की भारतीय जोड़ी के अलावा मानव ठक्कर और मानुष शाह की पुरुष युगल जोड़ी को अपने-अपने सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले बत्रा और साथियन की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल ने सेड्रिक मीस्नर और युआन वान की जर्मन जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया था।
मेंस सिंगल्स और विमेंस सिंगल्स मेे भारतीय खिलाड़ी रहें फेल
मेंस सिंगल्स और विमेंस सिंगल्स मेे भारतीय खिलाड़ी फेल रहें। बता दे मेंस सिंगल्स में अचंता सरथ कमल और साथियान पहले दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।वहीं, विमेंस सिंगल्स में भी भारत का कैंपेन समाप्त हो गया क्योंकि अयहिका मुखर्जी को राउंड 16 में जापान की मियू नागासाकी से 0-3 (5-11 9-11 10-12) से हार का सामना करना पड़ा। बत्रा, श्रीजा अकुला और दीया चितले फर्स्ट राउंड से आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे। मेंस सिंगल्स में हरमीत देसाई को शुक्रवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन के लियांग यानिंग के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें-
- Saff Championship 2023: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, नेपाल को 2-0 से हराया
- Dhoni Video: फ्लाइट में कैंडी क्रश खेलते दिखे एमएस धोनी, जानें एयर होस्टेस ने ऐसा क्या किया जिससे मुस्कुरा उठे माही, देखें