India News (इंडिया न्यूज़),Asian Games: पहलवान विशाल कालीरमन ने बजरंग पूनिया को सिधे एशियन गेम्स में एंट्री मिलने को लेकर कहा कि हम भी इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं। यहां लगातार 5 बाउट जीतने के बाद भी मुझे (एशियन गेम्स में) मौका नहीं मिलेगा। मैं बजरंग पूनिया से अनुरोध करना चाहूंगा कि यहां ट्रायल दें। बता दें बता दें भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की एडहॉक कमिटी ने ओलिंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में सीधे एंट्री दे दी गई है।
मिली छूट के खिलाफ हाईकोर्ट से इंसाफ की मांग
बता दें विनेश और बजरंग को एशियन गेम्स के ट्रायल में मिली छूट के खिलाफ पहलवान अमित पंघाल और सुजीत कलकल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अमित और सुजीत की इस याचिका पर गुरुवार को पहली सुनवाई हुई थी, जिसमें हाईकोर्ट ने एडहॉक कमेटी से पूछा था कि आखिर किस वजह से बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को ट्रायल्स से छूट दी गई है।
पहलवानों में फूट डालने की कोशिश की जा रही है-साक्षी मलिक
बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ को 23 जुलाई को पहलवानों के नामों की सूची को ओसीओ को भेजनी है।आपको बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को मिली ट्रायल में छूट को लेकर यह सवाल उठ रहे हैं कि कुश्ती संघ ने नियमों को ताक पर रखा है। इसको लेकर साक्षी मलिक ने भी नाराजगी जाहिर की है और उन्होंने कहा है कि एशियन गेम्स के लिए कुछ पहलवानों को बिना ट्रायल के भेजा जा रहा है, मुझे भी इसके लिए एक ईमेल करने को कहा गया था, लेकिन मैंने साफ इनकार कर दिया। यह पहलवानों में फूट डालने की कोशिश है।
ये भी पढ़ें – Yamuna river water level: फिर खतरे के निशान को पार कर गया यमुना नदी का जलस्तर