इंडिया न्यूज, New Delhi News। Monsoon Rain : दिल्ली के लोगों को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है। लोगों का गर्मी और उमस से बुरा हाल है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में जितनी बारिश होने की उम्मीद जताई गई थी उससे काफी कम बारिश अब तक इस सीजन में दर्ज की गई है। पिछले 6 दिन में दिल्ली में सिर्फ 2.6 एमएम बारिश ही हुई है।

मुंबई में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश

बता दें कि मुंबई में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिस कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है और यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं मुंबई और महाराष्ट्र में कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

केरल और तेलंगाना में भी भारी बारिश होने के आसार

भारतीय मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। केरल और तेलंगाना में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

10 जुलाई तक मुंबई और ठाणे में आरेंज अलर्ट जारी

इसके अलावा मुंबई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मुंबई, ठाणे और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों के लिए अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 10 जुलाई तक मुंबई और ठाणे में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को मध्यम बारिश होने के आसार हैं जिस कारण तापमान में भी गिरावट होना संभव है।

इन जगहों पर भी भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में 9 जुलाई तक रेड और 10 जुलाई को आरेंज अलर्ट किया गया हैं। पालघर 8 जुलाई को रेड अलर्ट पर है। शुक्रवार को पालघर में कुछ स्थानों पर भारी से भी भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं।

दिल्ली में शनिवार को होगी बारिश

मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में शनिवार को मध्यम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। वहीं प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने दिल्ली का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

तेलंगाना में हो सकती है भारी बारिश

हैदराबाद मौसम विभाग से मिली जानकारी मुताबिक तेलंगाना में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने के आसार है। हैदराबाद में वीरवार को सुबह बादल छाए रहने और शाम को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तेलंगाना में भी आगामी दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

ये भी पढ़े : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए बिहार में दुआओं का दौर

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री ने वाराणसी को दी 17 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात, बोले-परिणाम के साथ प्रमाण भी जरूरी

ये भी पढ़ें : गेहूं के बाद आटे के निर्यात पर भी सरकार सख्त, इस तारीख से लगेगी रोक

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube