इंडिया न्यूज, New Delhi News। Donald Trump India Visit Expenses : जैसा कि आप जानते ही हैं कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी 2020 को अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर और कई शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी पहली भारत यात्रा पर आए थे। इस अवधि के दौरान उनके लिए की गई व्यवस्थाओं पर केंद्र सरकार की ओर से लाखों रुपये खर्च किए गए थे जिसका खुलासा आरटीआई से हुआ है।
अहमदाबाद, आगरा और नई दिल्ली का किया था दौरा
बता दें कि विदेश मंत्रालय ने केंद्रीय सूचना आयोग को जानकारी दी है कि केंद्र ने 2020 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 36 घंटे की राजकीय यात्रा पर आवास, भोजन व अन्य व्यवस्थाओं पर करीब 38 लाख रुपये खर्च किए। बताया जा रहा है कि इस अवधि के दौरान ट्रंप ने अहमदाबाद, आगरा और नई दिल्ली का दौरा किया था।
अहमदाबाद में 22 किलोमीटर लंबे रोड शो में लिया था भाग
ट्रंप ने 24 फरवरी को अहमदाबाद में तीन घंटे बिताए थे। इस दौरान उन्होंने 22 किलोमीटर लंबे रोड शो में भाग लिया, साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और नव निर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक विशाल सभा ‘नमस्ते ट्रंप’ को संबोधित किया था।
इसके बाद वह उसी दिन ताज महल देखने आगरा रवाना हो गए थे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए 25 फरवरी को वह दिल्ली आए थे।
मिशाल भटेना ने आरटीआई लगाकर मांगा था ब्योरा
मिशाल भटेना की आरटीआई (सूचना का अधिकार) आवेदन कर विदेश मंत्रालय से फरवरी 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति और प्रथम महिला की यात्रा के दौरान भारत सरकार द्वारा उनके भोजन, सुरक्षा, आवास, उड़ान, परिवहन, आदि पर किए गए कुल खर्च का ब्योरा मांगा था।
भटेना ने 24 अक्टूबर 2020 में यह आवेदन दिया था, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला इसके बाद उन्होंने केंद्रीय सूचना आयोग का रुख किया था, जिसके बाद अब उन्हें यह जानकारी मिली है।