इंडिया न्यूज़ : राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानि (NCERT) की ओर से 12वीं की इतिहास की किताब से मुगल साम्राज्य से जुड़े चैप्टरों को हटाने पर छिड़ा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं। ,मालूम हो इस मामले में ताजा बयान नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने दिए है। NCERT की किताबों से मुगलों का नाम हटाने पर अब्दुल्ला ने कहा है कि चैप्टरों को हटा देंगे, लेकिन इतिहास को कैसे बदलोगे? क्या लाल किले और हुमायूं के मकबरे को भी छुपा दोगे?
मुगल विवाद पर अब्दुल्ला का बयान
बता दें, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग केकोकरनाग में जब मीडिया ने मुगल विवाद को लेकर फारूक अब्दुल्ला से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि तारीख मिट नहीं सकती। आप कितना इसको किताबों से निकालेंगे? शाहजहां, अकबर, हुमायूं, जहांगीर को कैसे भूल जाएंगे? मुगलों ने 800 सालों तक हुकुमत की, लेकिन कभी किसी हिंदू, ईसाई, सिख को खतरा नहीं हुआ।
NCERT ने किताबों से मुगलों का इतिहास मिटाया
सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, 12वीं कक्षा की NCERT की किताब से अकबरनामा, बादशाह नामा, मुगल शासक और उनका साम्राज्य जैसे विषय हटा दिए गए हैं। इस बड़े बदलाव में मुगलों की लिपि, मूर्तिकला, संस्कृति राजधानी, राजशाही परिवार, मुगल दरबार के बौद्धिक लोग और अन्य जानकारियों को भी हटा दिया है। साथ ही, सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स, औद्योगिक क्रांति और संस्कृतियों का टकराव जैसे चैप्टर भी हटा दिए गए हैं।