India News (इंडिया न्यूज़), Ambala Airport: नवरात्र के पहले दिन मां अंबा के नाम से बसे अंबाला के निवासियों को आज मनोहर सौगात मिली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला में पहले घरेलू एयरपोर्ट निर्माण कार्य का रविवार को भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया।

इस एयरपोर्ट का अंबाला निवासियों को मिलेगा बहुत फायदा

अंबाला में पहले घरेलू एयरपोर्ट पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की स्वाभाविक सी बात है अंबाला वासियों को इस एयरपोर्ट का बहुत फायदा मिलेगा। अंबाला वासियों को पहली सौगात स्टेशन के नवीनीकरण की मिली थी ।अब यह दूसरी सौगात एयरपोर्ट के रूप में मिली है ।

पांच शहरों से मिलेगी कनेक्टिविटी

अंबाला वासियों को पांच शहरों से कनेक्टिविटी मिलेगी ।133 करोड़ की लागत से जमीन मिली है और 20 करोड़ की लागत से ये बनेगा।

मिलेंगा रोजगार

कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि रनवे तेयार है। 6 महीने में एयरपोर्ट चालू हो जाएगा। जब एयरपोर्ट बनेगा तो  ट्रैवलर्स को ही नहीं बल्कि व्यवसाय को भी  इससे फायदा मिलेगा। आसपास के पूरे अंबाला क्षेत्र को इसका फायदा मिलेगा यह अंबाला के लिए बड़ी उपलब्धि है। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि अंबाला में पहले घरेलू एयरपोर्ट से रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंः-