India News, (इंडिया न्यूज), Assam Accident: असम के गोलाघाट जिले के डेरगांव इलाके के पास आज (3 जनवरी) सुबह एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

गोलाघाट के एसपी राजेन सिंह ने बताया कि यह हादसा गोलाघाट के डेरगांव के पास बालीजान इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुआ।

अलग-अलग हादसों में कई लोगों की गई जान

आपको बता दें कि मंगलवार को कई हादसे हुए। इन हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। ओडिशा में बस-ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए।

वहीं, दिल्ली के बुराड़ी में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। रायसेन में कोहरे के कारण बस पलटने से 19 लोग घायल हो गए।

यह भी पढेंः-