Atiq Ahmed Killed: प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद पुलिस अतीक के करीबी बिल्डरों का कनैक्शन खंगाल रही है। पुलिस ने अतीक के करीबी मोहम्मद मुस्लिम से 2 दिन की पूछताछ में कई राज उगलवाए हैं, जिसके बाद कई बिल्डरों के नाम सामने आ चुके हैं। इन बिल्डरों के जरिए अतीक अहमद अपने काले धन को सफेद करवाता था। खबरों की माने तो मोहम्मद मुस्लिम को सरकारी गवाह बनाया जा सकता है।

काले धन के जरिए लखनऊ में करे काले धंधे

मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के काले धन के जरिए लखनऊ में रहते हुए अरबों रुपये का साम्राज्य खड़ा कर लिया। मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक की दहशत के दम पर जमीन कब्जाना, करोड़ों रुपए की जमीन कौड़ियों के दाम पर रजिस्टर कराना जैसे काम करता था। इसके अलावा मोहम्मद मुस्लिम द्वारा दिए गए ऑडियो में बातचीत के दौरान इरफान नाम के बिल्डर का नाम भी सामने आया है।

मोहम्मद मुस्लिम से हुई पूछताछ

पूछताछ के दौरान मोहम्मद मुस्लिम ने माफिया अतीक और उसके बेटे असद से हुई बातचीत की ऑडियो और चैटिंग पुलिस को दे दी है। जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा पुलिस ने मोहम्मद मुस्लिम से पूछा कि अतीक ने उसके जरिए कितनी संपत्ति बनाई है यह संपत्तियां कहां है? इनमें किन-किन लोगों का हिस्सा है? अतीक के करीबी बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर कौन है? अतीक की कितनी बेनामी संपत्तियां है?

पुलिस को जो ऑडियो मिले हैं उसमे कई बार किसी इरफान नाम के बिल्डर का नाम लिया गया है। इसे लेकर भी मोहम्मद मुस्लिम से पूछताछ की गई, अब पुलिस की टीम इरफान नामक शख्स की तलाश में भी जुट गई है। खहरें ये भी हैं कि मोहम्मद मुस्लिम को सरकारी गवाह बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- PM on Civil Services Day 2023: सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम में पीएम ने लिया हिस्सा, कहा- ‘परिणाम बदल गए..’