India News(इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजों के लिए वोटों की गिनती आज रविवार सुबह 8 बजे से जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस से कांटे की टक्कर के बाद अब भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है।

यहां क्लिक करके देखें सबसे तेज चुनावी रिजल्ट

Assembly Election Results 2023 Live: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में आज मतगणना, जानें पल-पल की जानकारी

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर देशभर की नजरें टिकी हैं। इनमें से छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों में सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा, यह आज रविवार को रिजल्ट आने के साथ स्पष्ट हो जाएगा। वहीं मिजोरम में वोटों की गिनती चार दिसंबर को होगी। शुरुआती रुझानों ने राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ा दी है।

रुझानों में BJP को बहुमत

सुबह 11.50 बजे तक के आंकड़े में चुनाव आयोग के मुताबिक अभी तक के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है।

  • भाजपा-50
  • कांग्रेस-38
  • अन्य-2
  • कुल सीटें-90
  • बहुमत-46

छत्तीसगढ़ में बनाएंगे सरकार, बीजेपी का दावा

वहीं, शुरुआती रुझानों में बढ़त से उत्साहित बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में जीत और सरकार बनाने का दावा किया है। बीजेपी ने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”बीजेपी ने छत्तीसगढ़ का कायाकल्प कर दिया है, देश में एक बार फिर बीजेपी की मोदी सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ेंः-