इंडिया न्यूज़ (मुंबई, BJP MLA Car accident in pune-pandarpur road): महाराष्ट्र के सतारा जिले के मान विधानसभा के विधायक जयकुमार गोरे की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। पुणे-पंढरपुर मार्ग पर मालथन के पास भाजपा विधायक जयकुमार गोरे की कार 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में विधायक की पसली फ्रैक्चर हो गई है।
घटना में उनके साथ मौजूद ड्राइवर और दो गार्ड को गंभीर चोटें आई हैं। घायल विधायक का पुणे के रूबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें बारामती रेफर कर दिया गया है। हादसा शनिवार सुबह साढ़े तीन बजे हुआ। गाड़ी संतुलन खोने के बाद खाई में जा गिरी।
नींद में था ड्राइवर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शनिवार यानि आज सुबह साढ़े तीन बजे हुआ। कार के ड्राइवर को अचानक झपकी लग गई इस कारण से कार असंतुलित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मालथन स्थित श्मशान घाट के पास यह हादसा हुआ है। विधायक जयकुमार गोरे पुणे से अपने गांव दहीवाड़ी जा रहे थे।