इंडिया न्यूज़ (नई दिल्ली, BJP parliamentary party Meeting begins in Parliament building): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक संसद भवन में शुरू हो चुकी है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी,केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, वी मुरलीधरन समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद है।

आज शाम, गुजरात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की सबसे बड़ी जीत का जश्न मनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में रात्रिभोज का आयोजन करने वाले है।

सूत्रों ने कहा कि इस तरह की सभा का विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाया था। दिल्ली के जिमखाना क्लब में आयोजित इस डिनर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी सांसदों को उनके परिवार के साथ आमंत्रित किया गया है।