INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) wrestlers protest : शनिवार को जनपद मऊ पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। बता दें, पहलवानों के समर्थन मे उतरे ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस मामलें में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर हुई। अब अगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो और उस व्यक्ति को गिरफ्तार न किया जाए तो कहीं ना कहीं सत्ता का संरक्षण तो दिख ही रहा है।
संविधान के दायरे में बृजभूषण की हो गिरफ़्तारी
बता दें, पहलवानों के प्रदर्शन पर बृजभूषण ने आगे कहा, संविधान के दायरे में बृजभूषण की गिरफ्तारी हो और अगर कोर्ट उन्हें निर्दोष साबित करता है तो बात खत्म हो जाए। मालूम हो, इसके आगे सुभासपा अध्यक्ष ने लव जिहाद को लेकर भी बीजेपी पर तंज कसा। राजभर ने कहा कि लव जिहाद की बात करने वाले बड़े-बड़े नेता मुसलमान को दामाद बनाते हैं तब लव जिहाद नहीं होता है?
बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने लगाए हैं यौन शोषण के आरोप
बता दें, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इन पीड़ित पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में आरोपी बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यौन उत्पीड़न की शिकार एक पीड़िता नाबालिग है। पुलिस ने यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है।
ALSO READ ; http://बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की अयोध्या में होने वाली जन चेतना रैली रद्द, प्रशासन से नहीं मिली अनुमति