इंडिया न्यूज, New Delhi News। Karti Chidambaram : शनिवार को CBI टीम ने कांग्रेस के नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के चेन्नई स्थिति आवास पर छापा मारा है। छापेमारी कार्रवाई चल रही है गेट के बाहर पुलिस मौजूद है। बता दें कि सीबीआई 2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी कराने के मामले में रिश्वत लेने के आरोपों की जांच कर रही है। जिस समय यह वीजा जारी किया गया था उस समय कार्ति चिदंबरम के पिता पी चिदंबरम केंद्रीय गृहमंत्री थे।
263 चीनी कर्मियों को दोबारा वीजा जारी करने के मामले में है रिश्वत लेने का आरोप
बता दें कि इस मामले में कार्ति चिदंबरम पहले ही सीबीआई के समक्ष पेश हो चुके हैं। यह मामला तब का है, जब कार्ति के पिता पी चिदंबरम केंद्रीय गृहमंत्री थे। सीबीआई से मिली जानकारी अनुसार यह मामला 263 चीनी कर्मियों को दोबारा वीजा जारी करने के लिए वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) के एक शीर्ष अधिकारी से जुड़ा है, जिसने कार्ति चिदंबरम और उनके करीबी एस भास्कररमन को 50 लाख रुपये की रिश्वत दिए जाने के आरोपों से संबंधित है। वहीं, इससे संबंधित मनी लान्ड्रिंग मामले की प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है।
12 जुलाई को होगी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई
प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले माह के अंतिम सप्ताह में दिल्ली हाई कोर्ट को कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम के खिलाफ 12 जुलाई तक कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का अश्वासन दिया था। चीनी वीजा घोटाला मामले में कार्ति की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 12 जुलाई को होगी।
कार्ति और ईडी के वकील के अनुरोध पर अदालत ने दी थी 12 जुलाई तक राहत
कार्ति और ईडी के वकील के अनुरोध पर अदालत ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 12 जुलाई को सूचीबद्ध किया। ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त सालिसिटर जनरल एसवी राजू ने मौखिक रूप से अदालत को आश्वासन दिया कि 12 जुलाई तक कुछ नहीं होगा।
ये भी पढ़ें : श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान जानिए कब-कब हुई बादल फटने की घटनाएं, कितनी जानें गई
ये भी पढ़ें : पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बचाव कार्य जारी, 15 शव बरामद 40 लोग लापता
ये भी पढ़ें : भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, रोका श्री अमरनाथ यात्रा का जत्था
ये भी पढ़ें : राजस्थान व गुजरात में बारिश से विकराल हो रही स्थिति, हिमाचल के 4 जिलों के लिए अलर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube