इंडिया न्यूज, Chhatarpur News। Child Fell In Bore In Chhatarpur : मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर में बुधवार को 4 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया। यह घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा और पठापुर गांव के पास की है। जहां बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं आसपास के लोग भी बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के प्रयास में लगे हुए हैं।
बारिश के मौसम को देखते बोर में पानी न भर जाए इसलिए ग्रामीणों ने बोरवेल के ऊपर एक छतरी बना दी है। वहीं पुलिस और प्रशास मौके पर पहुंच चुका है। बोरवेल में कैमरा डालने पर बच्चे की मूवमेंट नजर आ रही है।
खेलते समय बोर में गिरा मासूम
जानकारी अनुसार छतरपुर के नारायणपुरा निवासी अखिलेश यादव का 4 साल का बेटा दीपेंद्र यादव परिवार के साथ खेत पर गया था। दोपहर करीब ढाई बजे खेत में खेलते समय वह बोरवेल में गिर गया। कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि मासूम दीपेंद्र यादव 40 फीट की गहराई पर फंसा है। बच्चा बात कर रहा है। बोरवेल में आक्सीजन सप्लाई शुरू कर दी गई है।
बारिश ने बढ़ाई रेस्क्यू टीम की मुश्किलें
बता दें कि मौके पर काफी लोग जमा हो गए हैं। पुलिस की टीम भी यहां पहुंची है। बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी है, लेकिन बारिश के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एक साल पहले करवाए गए बोर को नहीं किया था बंद
बच्चे के परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले ही इस बोर को करवाया था। पानी नहीं निकलने के कारण बोरवेल को कंटीली झाड़ियां रखकर बंद कर दिया गया था। बारिश के पहले खेत को तैयार करने के लिए अभी झाड़ियों को हटाया गया था।
150 लोगों की रेस्क्यू टीम और 300 से ज्यादा ग्रामीण जुटे बचाव में
बता दें कि बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम के करीब 150 लोग लगे हैं। इसमें एसडीआरएफ, पुलिस, नगर पालिका और सेना की टीम शामिल है। इसके अलावा करीब 300 से ज्यादा ग्रामीण भी मदद के लिए मौजूद हैं। बोरवेल में कैमरा डाला गया है। वहीं, 3 जेसीबी से बोरवेल से करीब 7 फीट दूर से खुदाई की जा रही है।
खेत तैयार करने के लिए हटाई थी बोर के पास से झाड़ियां
बोर में गिरे बच्चे की मां लक्ष्मी यादव ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। बड़ा नरेश और छोटा दीपेंद्र है। छोटा बेटा दादा के साथ खेत पर गया था। एक साल पहले करवाया गए बोर से पानी नहीं निकलने पर उसे कंटीली झाड़ियां रखकर बंद कर दिया गया था। अभी कुछ समय पहले ही बारिश के पहले खेत को तैयार करने के लिए झाड़ियों को हटाया था।
बच्चे को निकालने के लिए बोर के सामानांतर बनाई जा रही है सुरंग
कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि बच्चे को आक्सीजन सप्लाई दी जा रही है। बारिश के कारण कीचड़ हो गया है। इससे रेस्क्यू में थोड़ी दिक्कत आ रही है। बच्चा 30 से 40 फीट पर फंसा है। बोर के सामानांतर खुदाई की जा रही है। हालांकि सुरंग बनाकर बच्चे को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटे हैं।
इमरजेंसी ड्यूटी में लगे आलोक सिंह ने बताया कि बच्चे से बात हुई है। वह 30 से 40 फीट के बीच फंसा है। इस हिसाब से अभी बोरवेल में 5 पाइंट पर आक्सीजन सप्लाई की जा रही है। गहराई ज्यादा होने पर सप्लाई के पांइट को बढ़ाना पड़ता है। अभी हमारे पास 100 और 200 किलो के 6 सिलेंडर हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फोन पर दिए अधिकारियों को निर्देश
इस घटना की सूचना मिलते ही सीएम शिवराज सिंह ने अफसरों से रेस्क्यू आपरेशन की जानकारी ली हैं। शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और कलेक्टर छतरपुर से फोन पर चर्चा कर निर्देश दिए हैं कि बच्चे को शीघ्र निकालने की समुचित व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ की टीम को भी निर्देश दिया है कि वह घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे को निकालने का कार्य प्रारंभ करें।
ये भी पढ़ें : जानिए आकाश अंबानी के बारे में, स्पोर्ट्स से लेकर बिजनेस तक, भर रखी हैं ये खूबियां
ये भी पढ़े : चांदी हो गई सस्ती, सोने का दाम स्थिर, खरीदने से पहले जानिए लेटस्ट प्राइस
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : जीएसटी काउंसिल की बैठक में पड़ी महंगाई की मार, महंगी हो गई ये वस्तुएं
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube