INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) KEJRIWAL: ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुंबई हवाई अड्डे पहुंचे हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार, वे कल मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।
केजरीवाल ने आज बंगाल सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात
बता दें, इससे पहले आज सीएम केजरीवाल मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता पहुंचे। उनके साथ पंजाब सीएम भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्डा और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मौजूद रही। दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेस किया। इस दौरान दिल्ली सीएम ने कहा कि इन्होंने( बीजेपी) लोकतंत्र का मजाक बना दिया है।
केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया यह आरोप
मालूम हो, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जहां पर बीजेपी की सरकार नहीं बनती वहां विधायकों को खरीदकर सरकार बना देते हैं। जहां बीजेपी की सरकार नहीं बनती वहां विधायाकों को ईडी का डर दिखाकर जेल में डालने की धमकी देते हैं। इसके अलावा ये लोग(बीजेपी) गर्वनर के जरिए, कानून का गलत इस्तेमाल करके, गैर बीजेपी सरकार को काम में रोड़ा डालने का काम करती है। हमने इसके कई उदाहरण देखें हैं, अब जो इन्होंने दिल्ली में जो किया है वो तो जनतंत्र के बिल्कुल खिलाफ है।