इंडिया न्यूज़ : इन दिनों सीएम योगी की लोकप्रियता एक अलग ही स्तर पर है। शायद यही वजह है कि बीजेपी उन्हे हर चुनाव में अपना स्टार प्रचारक बनाती है। कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी यूपी के सीएम की भारी डिमांड है। बीजेपी सूत्रों की माने तो सीएम योगी कर्नाटक के चुनावी रण में 36 से अधिक रैलियों को सम्बोधित करने वाले हैं।
भारी डिमांड में सीएम योगी
मालूम हो, सीएम योगी पीएम मोदी और गृहमंत्री के बाद बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक बनकर उभरे है। देश में कहीं भी चुनाव हो बीजेपी उनको प्रचार के लिए उतार ही देती है। यह यूपी के सीएम की बढ़ती लोकप्रियता का ही नतीजा है। इसी के मद्देनजर सीएम योगी की कर्नाटक में ताबड़तोड़ 36 रैलियां होंगी।
दक्षिण फ़तेह करने के मूड में बीजेपी
बता दें, पूरब-पश्चिम के बाद दक्षिण में अब बीजेपी ने जीत के लिए कमर कास ली है। कर्नाटक के रण में सीएम योगी को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है। बीजेपी सूत्रों की माने तो सीएम योगी के मैसूर,तटीय इलाके में ज्याद रैलियां,रोड शो की संभावना है। बीजेपी सीएम योगी के चेहरे को इस चुनाव में भुनाना चाहती है।