देश में जारी कड़ाके की ठंड के मद्देनजर हरियाणा की मनोहर खट्टर सरकार ने राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 21 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। आदेश में सोमवार 23 जनवरी से नियमित तौर पर स्कूलों को खोलने की इजाजत दी गयी है। बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कहा है की 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पहले की तरह क्लास चलेंगे।

सरकार की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है “सभी विद्यालयों (सरकारी तथा प्राइवेट) में 21 जनवरी, 2023 (शनिवार) तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाया जाता है। सभी विद्यालय उक्त समय अवधि के दौरान बन्द रहेंगे। दिनांक 23 जनवरी, 2023 (सोमवार) से विद्यालय पुनः की भांति खोले जाएंगे। आपको आग्रह किया जाता है कि अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों में इसकी अनुपालना सुनिश्चित करें। नोट:- बोर्ड परीक्षाओं के मध्यनजर कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पूर्व की भांति कक्षाओं का आयोजन होगा। सम्बंधित अध्यापको को विभागीय निम्मानुसार अर्जित अवकाश प्रदान किया जायेगा।”

कल ही मौसम विशेषज्ञ नवदीप दहिया ने यह पूर्वनुमान लगाया था की पूरे उत्तर भारत में ऐसी ठंडी पड़ सकती है जो कभी नहीं पड़ी। उन्होंने उत्तर भारत में अगले हफ्ते तक तापमान -4 डिग्री होने की आशंका जताई थी।