इंडिया न्यूज़ : कांग्रेस के पूर्व अध्य्क्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी सरकार को एक बार फिर कमीशन पर घेरने की कोशिश की है। राहुल ने कहा है कि 40 फीसदी कमीशन लेने वाली पार्टी को 40 सीटें जनता को देनी चाहिए, वहीं कांग्रेस को 150 सीटों पर जिताना चाहिए। वहीँ इसके आगे राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) और बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप भी लगाया है।

कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन सरकार

आगे राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में मौजूदा बीजेपी सरकार 40 प्रतिशत कमीशन सरकार है। राहुल गांधी ने यह भी कहा, ‘आज कर्नाटक में हर काम के लिए 40 प्रतिशत कमीशन देता होता है। इस चुनाव में कम से कम 150 सीटें कांग्रेस को देनी है। ये विधायकों को खरीदने की कोशिश करेंगे। इसके लिए प्रदेश की उन्नति के लिए आप कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दें।’

BJP और RSS फैला रहे हिंसा, राहुल

इसके आगे राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि बीजेपी और RSS देश में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं तथा लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं। यहाँ उन्होंने एक चुनावी सभा में लोगों से आह्वान किया कि वे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भरपूर समर्थन दें और पार्टी को 150 सीटें जिताएं। मालूम हो, कर्नाटक की सभी 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान होना है वहीँ 13 मई को चुनाव परिंणाम घोषित होंगे।