इंडिया न्यूज़ (रांची, congress MLA Jaimangal statement abour IT Raid in his Home): कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ़ अनूप सिंह ने अपने घर पर इनकम टैक्स विभाग के पड़े छापे पर दावा किया की उनके घर पर इनकम टैक्स के छापों में संस्था को सिर्फ 600 रुपए मिले। उन्होंने इनकम टैक्स विभाग पर यह आरोप लगाया की विभाग ने उन्हें उनके घर में कैद कर रखा है।

रांची में अनूप सिंह ने कहा “मेरे आवासों पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। उन्हें मेरे पटना आवास से कुछ कागजात और 600 रुपये मिले। रांची स्थित घर पर उनको अभी तक कुछ पता नहीं चला है। वे बस यहीं बैठे हैं और जबरदस्ती हमें घर में कैद कर रहे हैं।”

अनूप सिंह का बयान

अनूप सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की “हम बीजेपी के खिलाफ रहे हैं इसलिए हमारे यहां छापेमारी की गई. किसी भी आयकर अधिकारी ने यह जानकारी नहीं दी कि मेरे पास एक करोड़ रुपये की संपत्ति है। मेरे रिश्तेदारों को भी प्रताड़ित किया जा रहा है। बीजेपी के बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे, हेमंत बिस्वा शर्मा के इशारे पर इनकम टैक्स को भेजा गया है।”

चार नवंबर की सुबह इनकम टैक्स ने बोकारो जिले के बेरमो सीट से कांग्रेस के विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के रांची और पटना के घर पर छापे मारे थे जो दूसरे दिन भी जारी है।