इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की बुधवार को शीर्ष परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी और इस बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसमें सबसे बड़ा मुद्दा नई चयन समिति का गठन है। साथ ही केंद्रीय अनुबंध को लेकर भी बीसीसीआई के अधिकारी चर्चा करेंगे। इसके बाद शीर्ष परिषद वनडे और टी20 में अलग-अलग कप्तानों और कोचिंग स्टाफ को लेकर भी चर्चा करेगी. इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक ऑनलाइन होगी।

इसी साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं जा सकी थी। इसके बाद बीसीसीआई ने नई चयन समिति को गठित करने का फैसला किया था और इसके लिए आवेदन मांगे थे।

नए कोच, कप्तान पर फैसला

विश्व कप के बाद से ही बीसीसीआई से इस तरह की खबरें निकलकर सामने आई थीं कि बोर्ड टी20 और वनडे के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त कर सकता है। रोहित इस समय 35 साल के हैं और अगले साल अप्रैल में 36 के हो जाएंगे। ऐसे में उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं है और इसलिए हार्दिक पंड्या को अगले टी20 कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा अलग-अलग प्रारूप में अलग-अलग कोच नियुक्त करने पर भी बीसीसीआई विचार कर रहा है। ऐसे में राहुल द्रविड़ टेस्ट और वनडे में कोच बने रह सकते हैं जबकि टी20 में किसी नए कोच को मौका मिलेगा। बीसीसीआई साथ ही कोचिंग स्टाफ के प्रदर्शन से खुश नहीं है,खासकर फील्डिंग कोच टी दिलीप और फिजियो से। इस मामले में भी कुछ फैसले लिए जा सकते हैं।

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट और चयन समिति पर होगी चर्चा

इस बैठक में नए केंद्रीय अनुबंध पर चर्चा की जाएगी। किसे किस श्रेणी में जगह दी जाए इस पर लंबी चर्चा हो सकती है क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बीसीसीआई ने इस बात के संकेत दिए थे कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम से बाहर रखा जा सकता है। ऐसे में किसके हिस्से कौनसी ग्रेड आएगी इस पर बात होगी, हालांकि सूर्यकुमार यादव का प्रमोशन तय माना जा रहा है।

नई चयन समिति को लेकर भी फैसला कल आ सकता है। इसके लिए कई पूर्व खिलाड़ियों ने आवेदन दिए हैं और देखना होगा कि किन-किन को इसमें जगह मिलती है। टीम के जर्सी स्पांसर बायजूस और एमपीएल को लेकर भी चर्चा हो सकती है।