इंडिया न्यूज़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल में रानी कमलापति-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वदेशी ट्रेन वन्दे भारत के उद्घाटन के दरम्यान पीएम के साथ राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। भोपाल को वन्दे भारत ट्रेन की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि आज मध्य प्रदेश को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। इससे मध्य प्रदेश से दिल्ली का सफर और आसान हो जाएगा।
भोपाल को स्वदेशी ट्रेन की सौगात पर पीएम की उत्सुकता
बता दें, भोपाल को स्वदेशी ट्रेन की सौगात देकर पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे के इतिहास में कभी बहुत कम ही ऐसा हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर किसी प्रधानमंत्री का इतने कम समय अंतराल में दोबारा आना हुआ होगा। पीएम ने यह भी कहा कि आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं, नई सुविधाएं बन रही हैं।
‘अप्रैल फूल’ का जिक्र कर कांग्रेस को यूं घेरा
यहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, “आज एक अप्रैल के इस कार्यक्रम पर हमारे कांग्रेस के मित्र यह बयान ज़रूर देंगे कि ये मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है। लेकिन आप देखिए…एक अप्रैल को ही यह ट्रेन चल पड़ी है। यह हमारे कौशल, सामर्थ्य और हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है।”