ED recovers 3 crores In Jharkhand: झारखंड में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी जारी है। झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (JSMDC) के पूर्व कर्मचारी अशोक कुमार और एहसान अंसारी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। रांची और हजारीबाग में 14 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ईडी ने हजारीबाग में मोहम्मद एजहर अंसारी के यहं से 3 करोड़ रुपये बरामद किए। नकदी की यह बरामदगी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़ी है।
- पूजा सिंघल को सरकार ने निलंबित कर दिया है
- इस घोटाले में मुख्यमंत्री के कई करीबी भी गिरफ्तार हो चुके है
- ईडी ने हेमंत सोरेन से 8 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी
6 मई 2022 को पूजा सिंघल और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक झा के पास से करीब 20 करोड़ नकद बरामद किया गया था, तब पूजा सिंघल झारखण्ड की खान एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव एवं झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक थी। यह छापेमारी मनरेगा घोटाले में हुई थी। पूजा सिंघल फिलहाल जेल में है और उन्हें सरकार ने निलंबित कर दिया है।
ऐसे पता चला घोटाले का
इसके बाद ईडी को करीब 100 करोड़ के अवैध खनन घोटाले का पता चला, ईडी ने कहा कि तलाशी और विभिन्न व्यक्तियों के बयानों के बाद एकत्र किए गए सबूतों सहित जांच के दौरान एकत्र किए गए सबूतों से पता चला है कि जब्त नकदी का बड़ा हिस्सा अवैध खनन से प्राप्त हुआ था और वरिष्ठ नौकरशाहों और राजनेताओं से संबंधित था। ईडी ने झारखण्ड उच्च न्यायालय में दायर अपने शपथपत्र में कहा था की वह पूजा सिंघल के पूरे कार्यकाल की जांच करेगा।
यह भी पढ़े-
- जानें क्या है झारखण्ड में अवैध खनन घोटाला, जिसको लेकर ईडी ने आज 20 जगहों पर छापेमारी की है
- झारखंड के अवैध खनन घोटाले में ईडी ने साहिबगंज डीसी से पूछत्ताछ की