इंडिया न्यूज: (NPCIL Recruitment 2023) सरकारी नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए सुनहरा मौका। अगर आपके पास संबंधित डिसिप्लिन में बीई / बीटेक डिग्री के साथ वैध GATE 2021/2022/2023 स्कोर है, तो आप भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम के तहत एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इसकी अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2023 है। साक्षात्कार 5 से 17 जून 2023 तक संभावित रूप से किया जाएंगे। इसके लिए कुल 325 पद खाली है।
आवेदन की अंतिम तिथि
भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम में ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि- 28 अप्रैल, अंतिम तिथि के पहले आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।
कौन-कौन से पद हैं खाली
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी -325
मैकेनिकल- 123
केमिकल- 50
विद्युत- 57
इलेक्ट्रॉनिक्स- 25
इंस्ट्रुमेंटेशन- 25
सिविल- 45
ये भी पढ़े- इग्नू में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 63,200 रुपये तक मिलेगी सैलरी यहां से करें आवेदन