INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) Delhi-NCR Weather : दिल्ली एनसीआर मे पिछले दो दिनों से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला है। बीते कई दिनों से लोग भयंकर गर्मी और तेज धूप से परेशान थे। हालांकि, बुधवार को मौसम के रुख में बदलाव से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिली। शाम में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आंधी तूफान के तेज झोकों के साथ झमाझम बारिश हुई।

शाम होते-होते मौसम हुआ सुहाना

मालूम हो, गुरुवार को दिन में तेज धूप देखने को मिली। हालांकि, शाम होते-होते फिर से मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलने लगी। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की सूचना सामने आई है। वहीं रेवाड़ी में ओले गिरे।

झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से मिली राहत

मालूम हो, पिछले कई दिनों से समूचे उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी पर बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ का खासा असर देखने को मिला। कई राज्यों में झमाझम बरसात हुई तो पहाड़ों पर ओले भी पड़े। जिसके कारण उत्तर पश्चिमी हवाओं में आई ठंडक से दिल्ली में भी बरसात हुए बगैर तापमान में खासी गिरावट देखी गई। अधिकतर जगहों पर यह गिरावट चार से आठ डिग्री तक रही।

also read ; http://‘राष्ट्रपति द्वारा संसद भवन का उद्घाटन न कराना पूरी तरह से नासमझी होगी’ ; शशि थरूर