India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में इन दिनो ठंड कहर बरपा रही है। हिमाचल में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंच गया है। IMD ने जानकारी दी है कि 20 से लेकर 24 दिसंबर तक हिमाचल के इन इलाकों में शीत लहर की चलने की संभावना जताई है।

जल्द होगी बर्फबारी शुरू

IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 3 दिन त बर्फबारी हो सकती है। इससे पहले हुई हल्की बर्फबारी के बाद प्रदेश में तापमान लगातार गिरता जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को शीत लहर का सामना करना पड़ रहा है।

Delhi Weather Report: घने कोहरे और ठिठुरन का बरस रहा कहर! AQI भी पहुंचा ‘गंभीर श्रेणी’ में

शनिवार को को सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति जिले के ताबो में दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान माइनस 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है।

इन तारीखों को होगी बर्फबारी

IMD की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, 23 दिसंबर से हिमाचल के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और आने वाले हफ्ते में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ, मौसम विभाग ने 23 और 24 दिसंबर को ऊपरी और मध्य इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है।

UP Weather: यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड! शीतलहर का प्रकोप से मौसम लेगा बड़ा करवट

हिमाचल में बदला मौसम हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी हो सकती है, लेकिन बदलता मौसम कई तरह की परेशानियों को भी अपने साथ लेकर आता है।

शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिले के कुछ इलाकों में 25 दिसंबर तक शीतलहर चल सकती है। इसी को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया है।