इंडिया न्यूज, सूरत, (Hindi Divas 2022): हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आज और कल दूसरा अखिल भारतीय राजभाषा महासम्मेलन गुजरात के सूरत स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इसका आह्वान किया है और वह ही आज इसका उद्घाटन करेंगे। केंद्र सरकार का हिन्दी के कार्यक्रमों को दिल्ली से बाहर देश के अन्य राज्यों तक भी ले जाने का प्रयास है। महासम्मेलन में देशभर से 9 हजार अधिकारियों सहित हिन्दी भाषा के विद्वानों की मौजूदगी रहेगी।

सम्मानित होंगे बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी

हिन्दी दिवस समारोह के रूप में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, अजय कुमार मिश्रा व निशिथ प्रमाणिक आदि मौजूद रहेंगे। सम्मेलन की शुरुआत में अमित शाह के संबोधन के बाद हिन्दी भाषा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले राजभाषा विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

पिछले साल पहला सम्मेलन इस जगह किया गया आयोजित

2021 में वाराणसी में पहला अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन नवम्बर में किया गया था। अब दूसरा सम्मेलन सूरत में आज आयोजित किया जा रहा है। शहर में घोड़दौडोड स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर पांच अलग-अलग सत्र होंगे। इसमें इसमें विभिन्न क्षेत्र के कई आमंत्रित वक्ता भाग लेंगे।

कल सुबह नौ से होगी सत्र की शुरुआत

गुरुवार को तीसरे सत्र की शुरूआत सुबह सवा नौ बजे से महात्मा गांधी का भाषा चिंतन और राष्ट्र के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान विषय पर होगी। इसमें उत्तरप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा के पूर्व कुलपति प्रो. राममोहन पाठक व गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय, गांधीनगर के कुलपति प्रो. आरएस दुबे वक्तव्य देंगे।

चौथा सत्र भाषाई समन्वय का आधार है हिन्दी…विषय पर होगा और इसमें सांसद पूनमबेन, जमयांग सेरिंग नामग्याल, तेजस्वी सूर्या व वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता उद्बोधन करेंगे। पांचवें व अंतिम सत्र में भारतीय सिनेमा और हिन्दी विषय पर फिल्म निमार्ता डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी व महेश मांजरेकर तथा भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें:  ओडिशा के मलकानगिरी जिले में ज्यादा शराब पीने से 8 लोगों की मौत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube