इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कर्नाटक के हुबली शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक सामने आई है। जानकारी दें, पीएम मोदी के काफिले के हुबली शहर पहुंचने के बाद उनके रोड शो के दौरान एक शख्स ने अचानक भीड़ में से दौड़कर उनकी कार के तकरीबन सामने पहुंच गया। जिसके कारण कार को अचानक ब्रेक लगाने पड़े। आपको बता दें, पीएम मोदी कार की खिड़की खोलकर पायदान पर खड़े हुए थे। उन्हें भी अचानक ब्रेक से झटका लगा। इस किशोर ने हाथ में माला ले रखी थी, जो उसने पीएम मोदी के गले में डालने की कोशिश की। हालांकि पीएम मोदी की सुरक्षा में लगे SPG कमांडो ने उसे झिड़क दिया।
इसके बाद पीएम मोदी ने खुद बुलाकर उस किशोर के हाथ से माला ली और उसे अपनी सिक्योरिटी में लगे जवान को पकड़ा दिया। युवक को हुबली पुलिस ने पकड़कर पीछे खींच लिया। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या उसे हिरासत में लिया गया है। इसे पीएम की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक माना जा रहा है। जानकारी दें, प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के कमांडोज की होती है, जो उनके करीब तक किसी को नहीं आने देते हैं।