इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : राहुल गाँधी पिछले कुछ महीनों से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर है, जो फ़िलहाल क्रिसमस और नए साल की वजह से रुकी हुई है ज्ञात हो, हाल ही में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें एक पत्रकार ने उनसे ठंड में भी टीशर्ट पहनने को लेकर सवाल पूछा। इस सवाल के जवाब में राहुल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह ठंड से डरते नहीं, इसलिए स्वेटर नहीं पहनते।
जानकारी दें, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान, राहुल गाँधी ज्यादातर समय टीशर्ट में ही दिखे हैं। यहाँ तक कि कड़ाके की सुबह वाली सर्दी के दौरान भी वह टी शर्ट पहने हुए दिखाई दिए। इसको लेकर कॉन्ग्रेस नेताओं ने उन्हें तपस्वी तक करार दिया था। अब राहुल गाँधी ने टीशर्ट पहनने को लेकर पूछा कि टीशर्ट न पहनने को लेकर इतना बवाल क्यों है? उन्होंने कहा कि स्वेटर नहीं पहनता, क्योंकि सर्दी से डर नहीं लगता।
टी- शर्ट विवाद पर मजाकिया अंदाज में बोले राहुल
मालूम हो, राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने पूछा कि क्या आपको ठंड नहीं लगती, इसके लिए कोई खास डाइट लेनी पड़ती है? इसका राज क्या है? इस पर जवाब देते हुए राहुल गाँधी ने पत्रकार से उलटे पूछ डाला “आपने स्वेटर क्यों पहना हुआ है?” इसके जवाब में पत्रकार ने कहा, “ठंड लग रही है।” तब, राहुल ने कहा, “नहीं, इसका कारण यह नहीं है कि सर्दी है। इसका कारण यह है कि आप सर्दी से डरते हो। मैं सर्दी से डरता नहीं हूँ।”
राहुल गाँधी ने यह भी कहा, “मुझे यह बात समझ नहीं आ रही कि टीशर्ट से आपको इतनी आपत्ति क्यों हो रही है? क्या आप चाहते हो कि मैं स्वेटर पहन लूँ।” राहुल ने यह भी कहा कि वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद एक वीडियो बनाएँगे, जिसमें वह बताएँगे कि ठंड में टीशर्ट पहनकर कैसे चला रहा जा सकता है। साथ ही, यह भी बताएँगे कि ठंड का मुकाबला कैसे करें।
विपक्षी एकता पर राहुल का बयान
वहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के साथ न आने और विपक्ष की एकता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, “जमीन से मैं जो कुछ भी सुन रहा हूँ, अगर विपक्ष एक विजन के साथ मजबूती से खड़ा हो तो, बीजेपी के लिए चुनाव जीतना खासा मुश्किल हो जाएगा। लेकिन, विपक्ष को ठीक से समन्वय बिठाना होगा और एक वैकल्पिक विजन लेकर लोगों के बीच जाना पड़ेगा।”