इंडिया न्यूज़ : ट्वीटर पर फॉलोवर्स के मामले में एलन मस्क ने बादशाहत कायम की है। ट्वविटर पर सबसे ज्यादा किसी के फॉलोवर्स है तो एलन मस्क के है क्योंकि मस्क ने पूर्व में नंबर-1 पर काबिज पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को फॉलोवर्स के मामले में पीछे धकेल दिया है। अब फॉलोवर्स के मामले में नंबर -1 की पोजीशन कंपनी के ही सीईओ एलन मस्क के पास है। बता दें, पिछले साल 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने वाले अरबपति एलन मस्क के फॉलोअर्स की संख्या ओबामा के 133,042,819 की तुलना में अब 133,068,709 फॉलोअर्स हैं।

ट्वीटर के सीईओ हैं मस्क

बता दें, ओबामा को पीछे धकेलते ही अब ट्वविटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स मस्क के हो गए है, दूसरे नंबर पर पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा है। वहीं इस लिस्ट में तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: अमेरिकी पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (113 मिलियन फॉलोअर्स) व अमेरिकी फीमेल आर्टिस्ट कैटी पेरी (108 मिलियन फॉलोअर्स) हैं। मालूम हो, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने बीते साल अप्रैल महीन में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। जिसके बाद से वह मस्क लगातार सुर्खियों में रहे और उनकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती गई।