इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Increase of patients in delhi due to pollution): दिल्ली के प्रदूषण के कारण अस्थमा और ब्लड प्रेशर के मरीज़ लगातार बढ़ रहे है। मरीज़ों में बच्चे में शामिल है।
दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में प्रबंध-निदेशक (एमडी) डॉ सुरेश कुमार ने कहा की अस्थमा, सांस लेने में तकलीफ और ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। बढ़ी हुई पीएम 2.5 उपस्थिति के साथ प्रदूषित हवा प्रभावित लोगों में सांस लेने की समस्याओं को बढ़ा देती है। 10-15 लोग और 2-3 बच्चे हर दिन अस्पताल आ रहे हैं।”
प्रदूषण के कारण दिल्ली छोड़ रहे लोग
लोकलसर्किल जो की एक सोशल मीडिया मंच है उनसे प्रदूषण को लेकर एक सर्वे करवाया है। इस सर्वेक्षण में कुल 19,000 प्रतिभागियों को हिस्सा बनाया गया। जिनमें से 18 फीसदी इन बीमारियों को लेकर डॉक्टर से अपनी परेशानी के बारे में बता चुके हैं।
सर्वेक्षण से यह भी पता चला है कि इसमें शामिल 80 फीसदी परिवारों के कम से कम एक सदस्य जहरीली हवा का शिकार हो गया है और उसे सांस लेने में दिक्कतों का सामना कर रहा है।
प्रदूषण के कारण लोग दिल्ली छोड़ कर भी भी जा रहे है। इस सर्वे में यह बात भी सामने आई है की पांच दिन दिल्ली छोड़ने वाले लोगों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि इस अवधि में 13 प्रतिशत प्रतिभागी अस्थाई रूप से दिल्ली-एनसीआर छोड़कर बाहर चले गए हैं।