India News (इंडिया न्यूज), India News Manch 2023: इंडिया न्यूज़ हर साल की तरह इस साल भी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजित किया है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इसकी शुरुआत आज यानि 13 दिसंबर से हो रही है जो कि 15 दिसंबर, 2023 तक चलेगा। मंच पर देश के कई दिग्गज हस्तियों के साथ तीखे-मीठे सवालों के साथ रूबरू होने जा रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी नेता मनोज तिवारी पहुंचे।
हमे पता था यहां पर बदलाव होगा- मनोज तिवारी
तीन राज्यों के चुनावों में जीत पर मनोज तिवारी बोले- हमे पता था यहां पर बदलाव होगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ पर कहा कांग्रेस का वादा था, हर बेरोजगार को 500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे, महिलाओं को एक हजार रुपए देंगे, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया। साथ ही ये सत्ता में रहकर सट्टे का गेम खेल रहे है, तो पता था कि बदलाव होगा।
मध्यप्रदेश में हर बहन अपने आप को लडली बोलती हैं और कहती है कि हमारे मान में मोदी हैं। तो पता था कि जीत हमारी होगी। उन्होंने तिनों राज्यों में सीएम को लेकर कहा- कौन बनेगा हम भी नहीं जानते थे, लेकिन जो भी है अच्छे हैं।
सीएम के चहरों पर क्या बोले मनोज तिवारी
उन्होने कहा कि तीनों राज्यों के बड़े नेताओं ने सभी सीएम का दिल खोल कर सम्मान किया है, इस देखकर दुनिया की हर पार्टी को बीजेपी के आंतरिक लोकतंत्र के बारे में सोचना होगा। बीजेपी का हर कार्यक्रता सभी को समान समझता है।
विपक्ष के पीएम मोदी को नितृत्व करने वाले सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा – दुसरी पार्टियो में जैसा दृश्य देखा गया है वैसा बीजेपी में नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि देश की जनता का मोदी पर विश्वास है और मोदी का जनता पर विश्वास है।
यह भी पढ़ेंः-
- India News Manch 2023 Live: इंडिया न्यूज के मंच पर पवन वर्मा, संजय कुमार और यशवंत देशमुख, देखें दिनभर
- India News Manch 2023: इंडिया न्यूज मंच पर राम माधव का बड़ा बयान, 2024 चुनाव पर कही ये बात