India News Manch 2023: इंडिया न्यूज़ हर साल की तरह इस साल भी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजित किया है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इसकी शुरुआत आज यानि 13 दिसंबर से हो रही है जो कि 15 दिसंबर, 2023 तक चलेगा। मंच पर देश के कई दिग्गज हस्तियों के साथ तीखे-मीठे सवालों के साथ रूबरू होने जा रहे हैं। इंडिया न्यूज मंच पर बीजेपी सांसद दिनेश लाल (निरहुआ) से खुल कर बात किया। इस दौरान निरहुआ अपने बारे में और राजनितिक जीवन के बारे में खुलकर बात किया।

लोकतंत्र की ताकत

निरहुआ ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो सांसद बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि इश्वर ने सब तय रखा है। उन्होंने बताया कि संघर्ष का जब मजा लेना शुरु करेंगे न तो आनंद आना शुरु हो जाएगा। फटी गरीबी में भी ईश्वर पर भरोसा रखना चाहिए। यह लोकतंत्र का ताकत है। लोकतंत्र की ताकत से चाय बेचने वाला व्यक्ति भी देश का मुखिया बन सकता है।

आजमगढ़ अब साइकल छोड़ उड़ेगा जहाज में

निरहुआ ने बताया कि सांसद के तौर पर आजमगढ़ में उन्होंने प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री जी से काम शुरु करने का निवेदन किया। वो काम जो किसी ने कल्पना भी नहीं किया था। वो काम अब पूरा हो रहा है। आगमगढ़ का रेलवे स्टेशन को अमृत योजना में डाला गया। जिसका मतलब है कि वहां का रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट की तरह बन रहा है। साथ ही जल्द ही हवाई यात्रा भी शुरु होने जा रहा है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘असंभव काम संभव हुआ मोदी जी के राज में, आजमगढ़ अब साइकल छोड़ उड़ेगा जहाज में’।

सीएम योगी पर चर्चा

इसके अलावा उन्होंने सीएम आदित्यनाथ योगी के बारे में बात करते हुए बताया कि सीएम योगी ने उन्हे सलाह दी कि जो भी करना है आजमगढ़ से करीए। अब एक साल के अंदर मैं आठ फिल्में आजमगढ़ से बनाया। इसके अलावा तीन राज्यों में बीजेपी की जीत और विपक्ष के रोना को लेकर उन्होंने गीत भी सुनाया। विपक्ष ईवीएम का रोना रोते रह जाएगें, बचे हुए किले भी जल्द  ढ़ह जाएंगे। 400 सीट जीतकर 2024 में फिर मोदी आएंगे।