India News(इंडिया न्यूज), India News Manch 2023: हर साल की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज़ देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजन कर रहा है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। 13 दिसंबर से शुरू हुए इस कार्यक्रम का आज (15 दिसंबर को) आखिरी और तीसरा दिन (India News Manch 2023) है। जहां आज मंच पर फिल्म जगत के जाने माने इंफ्लुएंसर रॉबिन शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान कहा कहा- ने बिग बॉस जाने की इच्छा जताई है। साथ ही यह भी बताया कि अंकिता लोखंडे उन्हें बहुत पसंद है।
मोये-मोये मूवमेंटव पर क्या बोले रॉबिन
उन्होंने अपने डेट पर कहा कि डेट पर गया था, लड़की से किस के लिए पूछा, उसने मना कर दिया वो था मेरा मोये-मोये मूवमेंटव था। उन्होंने कहा कि लड़के झूठ बोलते हैं कि मैं सीरियल नहीं देखता अपने करियर के बारे में बात करते हुए जागृती कहती हैं कि मुझे बचपन से ही चुन्नी लेकर एक्टिंग करना पसंद था। बहन को पहले मनाया। घर वाले सपोर्ट करते थे।
गोपी बहु मुझे देख कर तो अच्छा लगता- जागृति
वहीं, इंफ्लुएंसर जागृति ने कहा- मेरा सपना था बहु बनने का, लोग मेरी आलोचना करते थे। लेकिन आज जब लोग बोलते हैं गोपी बहु मुझे देख कर तो अच्छा लगता है। मुझे सीरियल देखने बहुत पसंद था। साथ निभाना साथिया फेवरेट सीरियल था। मेरा अनुपमा बनकर ऑफिस जाने वाला वीडियो सबसे ज्यादा देखा गया।
ये भी पढ़े
- Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा मामले में बड़ा खुलासा, जानें आरोपी ने परचे में क्या दिया था संदेश?
- TMC MP Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या फिर मिलेगी लोकसभा सदस्यता?