इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) IPL की पिच पर सैम करन कभी चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रंप कार्ड हुआ करते थे। लेकिन अब वो पंजाब किंग्स की जर्सी पहनकर बल्ले- बल्ले करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि रिकॉर्ड रकम लुटाकर IPL की इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें खुद से जोड़ लिया है। पंजाब किंग्स ने सैम करन को 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा, जो कि उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ से कहीं ज्यादा है। साथ ही ये रकम सबसे महंगे बिके खिलाड़ी के पिछले रिकॉर्ड से 2 करोड़ रुपये ज्यादा है।
सैम करन की दूसरी खूबी है उनका पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में गेंदबाजी कर लेना। चेन्नई के लिए IPL की पिच पर वो ऐसा कर चुके हैं और सफल भी रहे हैं। पंजाब किंग्स ने उसी खूबी के आधार पर उन्हें चुना है।