इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : JEE (Main) 2023 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। NTA ने 15 दिसंबर यानी बृहस्पतिवार को जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) 2023 के जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन करने की घोषणा की है। जेईई एंट्रेंस देने के इच्छुक कैंडिडेट्स 12 जनवरी की रात 9 बजे से पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दें,इस साल स्टूडेंट्स को जेईई(मेन्स) के लिए दो बार भाग लेने का मौका दिया जा रहा है।
जनवरी व अप्रेल में होगी परीक्षाएं
जेईई (मेन) 2023 के जनवरी सेशन के एग्जाम की तारीखें भी तय कर दी गई हैं। NTA के मुताबिक, 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी, 2023 को एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा। जेईई (मेन)-2023 का एंट्रेंस 13 भाषाओं में आयोजित होगा, इसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू भाषा शामिल हैं।
ऐसे करें JEE (Main) के लिए ऑनलाइन आवेदन
1-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
2-वेबसाइट के होमपेज पर दिए एप्लिकेशन पर क्लिक करें।
3-‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स वहां भर दें।
4-एक बार आपको एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाए तो उससे लॉगिन कर लें।
5-एप्लिकेशन फॉर्म को भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।
6-एप्लिकेशन फॉर्म को सेव और सबमिट कर दें, फिर फीस जमा कराएं।
7-एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें ताकि भविष्य में आपके पास प्रूफ रहे।