India news(इंडिया न्यूज़) hemant soren : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। बता दें, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद तमाम विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी को शुभकामनाएं दे रहे हैं। मालूम हो, खड़गे से मुलाकात पर झारखण्ड सीएम ने कहा है कि ‘मैंने उन्हें कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर बधाई दी। बैठक के दौरान, वर्तमान और भविष्य के राजनीतिक परिदृश्यों पर भी चर्चा हुई।
ममता ने कांग्रेस से की यह अपील
बता दें, ममता ने कहा है कि जहां भी कोई क्षेत्रीय राजनीतिक दल मजबूत है वहां भाजपा नहीं लड़ सकती। जो दल किसी क्षेत्र विशेष में मजबूत हैं, उन्हें मिलकर लड़ना चाहिए…मैं कर्नाटक में कांग्रेस का समर्थन कर रही हूं लेकिन उसे बंगाल में मेरे खिलाफ नहीं लड़ना चाहिए।
24 घंटे के अंदर कर्नाटक सीएम का हो सकता है ऐलान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद कांग्रेस पार्टी अब सीएम के नाम का भी जल्द ऐलान कर सकती है। बता दें, कई दिनों की माथापच्ची के बाद कांग्रेस नेतृत्व अब किसी फैसले पर पहुंचता दिख रहा है। पार्टी ने इसके लिए पर्यवेक्षकों को भी राज्य में भेजा और नवनिर्वाचित विधायकों की राय ली। बता दें, सीएम पद की रेस में प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया सीएम पद की रेस में हैं।
alos read : http://मेरा मकसद कांग्रेस पार्टी के जरिये कर्नाटक की सेवा करना : डीके शिवकुमार