इंडिया न्यूज़, दिल्ली : जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आयी थी तब कयास लगाए जा रहे थे। कंगारुओं से जरा बचके, ये कंगारू विपक्षी टीम को उसके घर में मात देना बखूबी जानते हैं। एक तरफ तो ये भी बातें हो रही थी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आईपीएल भारत की सरजमीं पर खेलते हैं। इन्हें भारतीय पिचों पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। दूसरी तरफ हर ऑस्ट्रेलिआई दिग्गज जानता था भारतीय पिचों पर घूमती हुई गेंदों को सामना करना इतना आसान नहीं है। और नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में हुआ ऐसा ही कंगारुओं को जिसका डर था आखिरकार वही हुआ। नागपुर में गेंद घूमी और कंगारू बल्लेबाज खूब नाचे। रवींद्र जडेजा और अश्विन की फिरकी के सामने ऑस्ट्रेलिया की एक नहीं चली। नागपुर में भारतीय स्पिनरों का जादू ऐसा चला। पहली पारी में पूरी ऑस्ट्रेलिया मजह 177 रन ही सिमट गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया।
नागपुर में कंगारुओं का सरेंडर, भारतीय गेंदबाजों ने बखेरा जलवा
शुरुआत से ही कंगारू टीम ताश की पाटों की तरह बिखरती चली गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली। वहीं दिग्गज बल्लेबाज स्मिथ की पारी भी 37 रन पर समाप्त हुई। एलेक्स कैरी ने भी जैसे -तैसे कर 36 रन बनाए। भारत की ओर से अश्विन और जडेजा अपनी टर्न से ऑस्ट्रेलिया को सन्न करते रहे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक -एक कर पवेलियन चलते बने।
बता दें, नागपुर टेस्ट में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 , अश्विन ने 2 और सिराज-शमी ने 1-1 विकेट चटकाए। स्मिथ और लाबुशेन ने जरूर अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन उनके अलावा कोई कंगारू बल्लेबाज विकेट पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा पाया।
नागपुर में कंगारुओं ने ऐसे किया ‘सरेंडर’
बता दें, नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरूआती ओवरों में 13 गेंदों में भीतर ही कंगारू टीम के दो विकेट गिर गए। दोनों सफलताएं शमी और शिराज ने दिलाई। कंगारू टीम के दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा 1-1 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, स्मिथ-लाबुशेन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। दोनों के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी से लंच तक कंगारू टीम का स्कोर 76 रन तक पहुंचा।
लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया का बिखरना शुरू हुआ। टी ब्रेक तक उसने 6 विकेट गंवा दिए। बता दें, मार्नस लाबुशेन 49 रन पर जडेजा की गेंद पर स्टंप आउट हुए। तो दूसरी तरफ स्मिथ भी जडेजा का शिकार बने, 37 रन पर बोल्ड हुए। मैट रेन शॉ का तो खाता तक नहीं खुल सका। बाद में एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकॉम्ब के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को अश्विन ने बोल्ड कर तोड़ डाला। कैरी का विकेट लेकर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे किए। वहीं जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट कर इस मैंच में अपने पांच विकेट पूरे किए।