इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पंजाब में खालिस्तान दिन प्रति दिन लगातार पैर पसारता जा रहा है। यहाँ के तरनतारन जिले के थाने में रॉकेट लॉन्चर से हमला होने की घटना सामने आई है। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस) ने ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला तरनतारन जिले के सरहाली थाने में शुक्रवार (9 दिसंबर, 2022) को रात करीब 11:22 बजे किया गया है। कहा जा रहा है कि सरहाली में ही खालिस्तान समर्थक आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक घर है। बीते दिनों खबर आई थी कि रिंदा की पाकिस्तान में मौत हो गई है। रिंदा की मौत के बात हुए इस हमले को लेकर कहा जा रहा है कि खालिस्तानी आतंकियों ने यह हमला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के निशाने पर किया है। माना जा रहा है कि ISI रिंदा के आतंक को कायम रखना चाहती है। इसलिए, उसने यह हमला करवाया है।
IB के अलर्ट के बावजूद लापरवाह रही पंजाब पुलिस
‘जी न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले से पहले ही इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) ने हमले को लेकर अलर्ट जारी किया था। इस अलर्ट में कहा गया था कि आतंकवादी और गैंगस्टर पुलिस इंस्टॉलेशंस पर हमला कर सकते हैं। हालाँकि, इनपुट के बाद भी पंजाब पुलिस ने न तो सजगता बरती और ना ही कोई कार्रवाई की। इससे पंजाब सरकार और वहाँ की पुलिस के रवैये पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
हमले पर पंजाब डीजीपी की प्रतिक्रिया
जानकारी दें, थाने पर हुए हमले को लेकर पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने कहा है कि इस साल करीब 200 ड्रोन क्रासिंग हुई हैं। बीते महीने भी कई ड्रोन को रोका गया है। साथ ही, हेरोइन और हथियार भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि दुश्मन देश डरा हुआ है और ध्यान भटकाने के लिए रात में कायरतापूर्ण हमला कर रहा है।”
डीजीपी ने यह भी कहा है कि प्रारंभिक जाँच में खुलासा हुआ है कि शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर आरपीजी (RPG) का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया था। यह ग्रेनेड सरहाली थाने के सुविधा केंद्र से टकराया। इस मामले में, UAPA की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सेना के दस्ते में शामिल फॉरेंसिक टीम भी जाँच में जुटी हुई हैं।
उन्होंने यह भी कहा है कि जाँच में पता चला है कि पाकिस्तान में मौजूद हैंडलर और ऑपरेटर यूरोप और उत्तरी अमेरिका में भी एक्टिव हैं। उनके लिंक की भी जाँच करने के साथ ही एसएफजे (खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस) के दावे की भी जाँच कर रहे हैं। स्पष्ट संकेत हैं कि यह पड़ोसी देश की करतूत है। वह भारत को लगातार घाव देने की कोशिश कर रहा है।
बीजेपी ने आप पर बोला हमला
ज्ञात हो, तरनतारन के थाने में हुए हमले को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर है। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है “गाँधी परिवार की तरह केजरीवाल भी पंजाब में अराजकता फैलाकर देश की सत्ता हथियाना चाहते है तरन तारन पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला प्रदेश की सुरक्षा को दरकिनार कर रही पंजाब की AAP सरकार की नाकामी का सबूत है। केजरीवाल के कठपुतली बनकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पूरे देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे है।”
मोहाली इंटेलिजेंस विभाग में भी हो चुका है ब्लास्ट
जानकारी दें, इस साल मई में मोहाली पुलिस के इंटेलिजेंस विभाग में में भी एक विस्फोट हुआ था। यह ब्लास्ट कम क्षमता का था जिस से किसी के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। इस ब्लास्ट में भी रॉकेट लॉन्चर का प्रयोग हुआ था।