इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, kharge take charge as president on oct 26): भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में पद का कार्यभार संभालेंगे।

सभी कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, सांसद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सीएलपी नेता, पूर्व सीएम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अन्य एआईसीसी पदाधिकारियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। राहुल गाँधी भी इस दिन कार्यक्रम में मौजद रहेगें, यह पहली बार होगा जब भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गाँधी दिल्ली में होंगे।

सूत्रों ने बताया कि संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल कांग्रेस द्वारा उपरोक्त सभी हितधारकों को निमंत्रण भेजा गया है, कांग्रेस द्वारा खड़गे के पद ग्रहण करने के बाद जल्द ही राजस्थान कांग्रेस संकट को हल करने की उम्मीद है। इसके अलावा, खड़गे जल्द ही हिमाचल प्रदेश और गुजरात जैसे चुनावी राज्यों का दौरा करेंगे।

वहीं, 30 अक्टूबर के बाद कांग्रेस हिमाचल और गुजरात चुनाव में अपना दमखम दिखाएगी। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा 31 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच हिमाचल में चार रैलियां और चार रोड शो करेंगी। 31 अक्टूबर को प्रियंका ने खास इसलिए चुना क्योंकि इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी।

प्रियंका ने कहा है कि अगर इंदिरा गांधी की हत्या नहीं हुई होती तो उनकी इच्छा सेवानिवृत्ति के बाद हिमाचल में घर बनाने की होती। वाड्रा 31 अक्टूबर को मंडी और कुल्लू में रैलियां और रोड शो करेंगी। 3 नवंबर को कांगड़ा और चंबा; 7 नवंबर को हमीरपुर और ऊना और 10 नवंबर को शिमला और सिरमोना में प्रियंका वाड्रा की रोड शो और रैलियां होगी।

राहुल गाँधी भी नवंबर के पहले हफ्ते में हिमाचल में चुनाव प्रचार करने जाएंगे। इसी तरह गुजरात में 30 अक्टूबर के बाद प्रियंका और राहुल के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राहुल भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक लेकर भले ही अब तक दिल्ली या कहीं और नहीं गए हों, लेकिन चुनावी राज्यों में प्रचार करने जाएंगे. गुजरात में दोनों नेताओं के महिला-किसान-दलित जैसे रोड शो, रैलियां और सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी की जा रही है.

यानी हिमाचल और खासकर गुजरात में बीजेपी और आप के केंद्रीय नेतृत्व के प्रचार में पिछड़ती नजर आ रही कांग्रेस दिवाली के बाद दोनों राज्यों के चुनावी मौसम में पुरजोर कोशिश करने की तैयारी में है.