India News (इंडिया न्यूज़), Petrol- Diesal Price, दिल्ली: 16 मई को नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरु में पेट्रोल और डीजल की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया। हालांकि, अलग-अलग शहरों में हर दिन कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सुबह जारी पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में उछाल देखने को मिला है। एनसीआर के शहरों के अलावा यूपी के कई शहरों में तेल के दाम में बदलाव हुआ है।
- नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट
- गुरुग्राम में बढ़े दाम
- सबसे सस्ता तेल पोर्ट ब्लेयर में
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, आज सुबह गौतमबुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 23 पैसे गिरकर 96.53 रुपये प्रति लीटर पर आ गया, जबकि डीजल 22 पैसे गिरकर 89.71 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। गाजियाबाद में आज पेट्रोल 32 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये लीटर पर पहुंच गया जबकि डीजल 30 पैसे बढ़कर 89.75 रुपये लीटर हो गया है। गुरुग्राम में आज पेट्रोल 9 पैसे बढ़कर 97.10 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल 15 पैसे बढ़कर 89.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
शहरों के दाम
1. Bengluru में पेट्रोल 101.94 रुपए और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर
2. Chandigarh में पेट्रोल 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर
3. Chennai में पेट्रोल 102.86 रुपए और डीजल 94.46 रुपए प्रति लीटर
4. Gurugram में पेट्रोल 96.84 रुपए और डीजल 89.72 रुपए प्रति लीटर
5. Kolkata में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
6. Lucknow में पेट्रोल 96.33 रुपए और डीजल 89.53 रुपए प्रति लीटर
7. Mumbai में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
8. New Delhi में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
9. Noida में पेट्रोल और 96.53 रुपए और डीजल 89.71 रुपए प्रति लीटर
अपने शहर की कीमत जानें
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं। इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं।
यह भी पढ़े-
- राजस्थान एएनएम में 1155 पदों पर निकाली गई भर्ती , ऐसे करें आवेदन
- दिल्ली बोर्ड ने जारी किया 10वीं,12वीं का रिजल्ट,स्टूडेंट्स ऐसे करें चेक