इंडिया न्यूज़ : राम नवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल में कई इलाकों पर भड़की हिंसा के लिए सीएम ममता बनर्जी लगातार भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रही हैं। बता दें, इसी क्रम में ममता ने एक जनसभा के दौरान कहा, हमारे खिलाफ ‘वाम और राम’ ने आपस में गठजोड़ कर लिया है। मालूम हो यहाँ वाम और राम का इशारा वामपंथी दल और भाजपा पर था। आगे ममता ने खुद को असली हिंदू बताते हुए भाजपा के लिए कहा कि ये लोग हिंदू धर्म को दूषित कर रहे हैं। भाजपा बिहार से किराये के गुंडे लाकर बंगाल में हिंसा करा रही है।
‘बंदूक लेकर चलने वाले ना हिंदू और ना मुसलमान’
बता दें, पश्चिम बंगाल के खेजुरी में जनसभा के दौरान ममता ने कहा, जो लोग हथियार और बंदूकें लेकर चलते हैं,लोगों को मारते हैं,घरों को जलाते हैं। वे ना हिंदू हैं और ना ही मुसलमान हैं। ये बस भाजपा के गुंडे हैं। आगे ममता ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा, विपक्षी नेताओं के दूसरी जगह जाकर हिंसा करने के संकेत मिले हैं। यह कैसा धर्म है? ये लोग हिंदू धर्म को दूषित कर रहे हैं।
बीजेपी का बयान हिंसा की घटनाएं ‘तुष्टिकरण’ की राजनीती’
बता दें, रामनवमी पर हुई हिंसा पर मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि ये युद्ध का युग नहीं है, लेकिन हमारे देश में ही दो राज्यों में हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। आगे ठाकुर ने कहा है कि आखिर सवाल उठता है कि इस हिंसा के पीछे समाज का एक तबका है या फिर तुष्टिकरण की राजनीति उन्हें बढ़ावा दे रही है।