India News (इंडिया न्यूज़), Jammu-Kashmir, श्रीनगर: लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी सहयोगी को बांदीपोरा पुलिस ने राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया था। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई।
अधिकारियों के अनुसार, बांदीपोरा पुलिस ने 13 राष्ट्रीय राइफल्स और 45Bn केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से बहाराबाद हाजिन में लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो चीनी हथगोले बरामद किए हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट और यूए (पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़े-
- चक्रवात बिपरजॉय के चलते कांडला बंदरगाह बंद, गांधीधाम में खड़े सैकड़ों ट्रक
- मुख्तार अंसारी मामले में 15 जुलाई की पड़ी तारीख, आज MP-MLA कोर्ट से आना था फैसला