India News (इंडिया न्यूज),  Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। एनडीए में सीट बंटवारे का भी सिलसिला रफ्तार पकड़ता जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए के बीच सीट बंटवारा फाइनल हो गया है।

Also Read: आसान भाषा में जानें क्या है CAA, भारतीय नागरिक पर क्या होगा असर?

एनसीपी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी 31 सीटों पर जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना 13 सीटों पर और अजीत पवार की एनसीपी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसका औपचारिक ऐलान शनिवार को हो सकता है। जब पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए के घटक दलों के साथ डिनर पर मिलेंगे। बता दें कि बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर दी है। सूत्रों की मानें तो एनसीपी को महाराष्ट्र के रायगढ़, शिरुर, परभणी, बारामती दी गई है। बारामती शरद पवार की गढ़ कही जाती है।

Also Read: कौन है दो रिटायर्ड IAS, जिन्हें बनाया गया निर्वाचन आयोग का आयुक्त, जानें डिटेल्स