India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बैराड़ थाना क्षेत्र के इस गांव में हजारी बंजारा, उनकी बेटी ज्योति बंजारा, पोती अनुष्का और संध्या रात को खाना खाने के बाद सो रहे थे। अचानक रात करीब 11 बजे घर में आग लग गई। आग फूस के छप्पर से फैलते हुए घर के अंदर तक पहुंच गई। इस हादसे में हजारी और उसकी पोती अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संध्या को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
ज्योति ने भागकर बचाई जान
घटना के वक्त ज्योति किसी तरह आग से बचकर बाहर भागने में सफल रही और अपनी जान बचाई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम रहीं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
आग फूस के छप्पर से लगी आग
घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह ने दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। पुलिस ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि आग फूस के छप्पर से लगी थी।
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद