Maharashtra News: महाराष्ट्र के अकोला जिले में रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण बाबूजी महाराज के मंदिर में एक पुराना नीम का पेड़ उखड़कर टीन शेड के ऊपर गिर गया। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गए।

मंदिर की शेड पर गिरा पेड़

बता दें हादसे के वक्त बारिश हो रही थी इस दौरान कई सारे लोग बारिश से बचने के लिए शेड के नीचे खड़े थे। इस बीच एक पुराना नीम का पेड़ उखड़कर टीन शेड के ऊपर गिर गया। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। ये सब देख स्थानीय ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे और नीचे फंसे लोगों को निकालने लगे।

पेड़ को जेसीबी मशीन से उठाया गया

ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में ग्रामीणों की मदद करने लगे। बता दें टूटे हुए पेड़ और गिरे हुए शेड को उठाने के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया गया।

हादसे में 7 की मौत, 30 घायल

अकोला की कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि हादसे के समय शेड के नीचे करीब 40 लोग मौजूद थे। पेड़ गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राज्य के डिप्टी सीएम ने जताया दुख

वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होनें मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘यह बताना दुखद है कि अकोला जिले के पारस में एक धार्मिक समारोह के दौरान टिन शेड पर एक पेड़ गिरने से कुछ श्रद्धालुओं की मौत हो गई।’ उन्होंने आगे लिखा, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तत्काल घटनास्थल का दौरा कर घायलों का समय पर उपचार सुनिश्चित कराने के लिए कोऑर्डिनेट कर रहे हैं, हम लगातार उनके संपर्क में हैं।

ये भी पढ़ें: झारखंड में फिर भड़की हिंसा, 2 गुटों में झड़प के बाद पत्थरबाजी और आगजनी