इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को एक बार फिर नजरबंद कर दिया गया है। महबूबा स्वयं ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने घर के बाहर लगे ताले व वहां मौजूद सुरक्षा बलों की फोटो भी शेयर की है।

जानिए पूर्व मुख्यमंत्री ने क्या कहा

महबूबा ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द को छिपाना चाहती है। सरकार की कठोर व गलत  नीतियों के कारण ही केवल उन लोगों की टारगेट किलिंग की जा रही है, जिन्होंने कश्मीर नहीं छोड़ा है। महबूबा ने कहा, इस तरह से सरकार सबके सामने हम कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट कर रही है। इसी कारण आज मुझे नजरबंद कर दिया गया।

सुनील कुमार के परिवार से मिलने चोटीगाम जाना था

महबूबा मुफ्ती ने कहा, आज मैंने सुनील कुमार के परिवार से मिलने के लिए चोटीगाम जाना था। इसी वजह से स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देकर मुझे हाउस अरेस्ट कर दिया। दूसरी ओर खुद प्रशासन के लोग घाटी के कोने-कोने में घूम रहे हैं। आतंकियों ने शोपियां में सुनील कुमार की गत 16 अगस्त को हत्या कर दी थी और भाई को घायल कर दिया था। आतंकी संगठन अल बद्र ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

मई में भी नजरबंद रहीं महबूबा मुफ्ती

गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती को इसी साल 13 मई को भी प्रशासन ने नजरबंद किया था। उस समय वह कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट के परिवार वालों से मिलने बडगाम जा रही थीं।

ये भी पढ़े :असम में अल कायदा से जुड़े दो संदिग्ध गिरफ्तार

ये भी पढ़े : प्रभावी हुआ बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र, कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube