इंडिया न्यूज़ : खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह और उसके संगठन के खिलाफ चली पुलिस कार्रवाई के बाद खालिस्तानियों ने ब्रिटेन में जमकर उपद्रव मचाया था। भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन के दौरान खालिस्तानी उपद्रवियों ने भारतीय तिरंगे को उतारकर खालिस्तानी झंडा फहराने की कोशिश की थी। उस वक्त दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के राजनयिक को तलब कर भारत ने जवाब मांगा था।

खालिस्तानियों पर करवाई की मांग

बता दें, ब्रिटेन में भारतीय दूतावास के बाहर हुए तिरंगे के अपमान पर भारत सरकार ने एक बार फिर ब्रिटिश सरकार से खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी नई दिल्ली में आयोजित 5वें इंडिया-यूके होम अफेयर्स डायलॉग (एचएडी) में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने भारत आए ब्रिटिश डेलिगेशन के सामने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा में चूक पर चिंता जाहिर की। मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ब्रिटेन में खालिस्तानी कट्टरपंथी, शरणार्थी स्टेटस का दुरुपयोग कर आतंकवादी गतिविधियों को सहायता और बढ़ावा देने का काम करते है।

इस मामले में भारतीय गृह मंत्रालय ने जोर देते हुए कहा, “ब्रिटेन में मौजूद खालिस्तान समर्थक भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देती है। हम इससे चिंतित हैं।” इससे निपटने के लिए भारत सरकार ने ब्रिटेन से बेहतर सहयोग और खालिस्तानी चरमपंथियों पर निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

भारत सरकार ने दी थी कड़ी प्रतिक्रिया

मालूम हो, जब पिछले महीने 19 मार्च को खालिस्तानियों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को उतारने की कोशिश की थी। तब भारत सरकार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांगी की थी। भारत ने उस समय बड़ा एक्शन लेते हुए ब्रिटिश उच्चायोग और उच्चायुक्त के आवास से सुरक्षा बैरिकेड्स हटा दिए थे। इसके अलावा दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के राजनयिक को भी तलब किया गया था।