India News (इंडिया न्यूज़) Modi Surname Case: सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोदी सरनेम वाले मामले में राहुल गांधी की सभा पर रोक लगने के बाद राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अपना बयान जारी किया है उन्होंने कहा है कि मोदी सरनेम का मामला एक राजनीति का एजेंडा है इस मामले को कानूनी प्रक्रिया में लाना अदालतों का दुरुपयोग है राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर भाषण कर्नाटक में दिया था जबकि आ चुका गुजरात में दायर की गई यहां तक कि न्यायाधीश को भी पता था कि यदि सजा 2 साल से कम होती है तो उनकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त नहीं होती।
राहुल गांधी की सदस्य्ता बहाल कर देनी चाहिए
इस मामले पर कपिल सिब्बल ने लोकसभा स्पीकर से कहा कि सोमवार को राहुल गांधी के सदस्य सदस्यता बहाल कर देनी चाहिए अदालतों का दुरुपयोग केवल राहुल गांधी के केस में ही नहीं हो रहा है अभी तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। कपिल सिब्बल ने आजम खान का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके मामले में भी यही हुआ था कोर्ट का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए क्रिमिनल डिफेमेशन खत्म होना चाहिए किसी को जेल में भेजने का कोई मतलब नहीं है।
क्या है पूरा मामला?
2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि आखिर सभी चोरों के सरनेम मोदी ही क्यों होते हैं? इस टिप्पणी पर काफी बवाल मचा थ। जिसके बाद बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामला दर्ज करवाया था, कहा गया कि राहुल गांधी का बयान पूरे मोदी समाज के लिए अपमानजनक है और इससे पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया गया है।