India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Madhya Pradesh Visit: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल जारी है। इसी बीच पीएम मोदी 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के सिवनी के लखनादौन और खंडवा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 12 बजे लखनादौन में और 3.30 बजे खंडवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इन सभाओं में संबोधन के जरिए पीएम मोदी बीजेपी के पक्ष में वोटर्स को खींचने की कोशिश करेंगे।

पीएम मोदी की कई रैलियां संभावित

मध्य प्रदेश में इधप बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है को वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी सत्ता में वापसी के लिए हर संभव तैयारी की जा रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश में बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी की भी कई रैलियां प्रस्तावित किए गए हैं। इन रैलियों के जरिए पीएम मोदी मध्य प्रदेश की जनता को बीजेपी की तरफ खींचने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि 15 नवंबर तक मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पीएम मोदी की कई रैलियां प्रस्तावित किए गए हैं।

मध्य प्रदेश में पीएम मोदी की आगामी जनसभा

  • 7 नवंबर को सीधी और सतना में जनसभा करेंगे पीएम मोदी।
  • आठ नवंबर को तीन जगहों-दमोह, गुना और मुरैना में जनसभा करेंगे।
  • 9 नवंबर को पीएम मोदी नीमच और बड़वानी जाएंगे।
  • 13 नवंबर को पीएम मोदी छतरपुर (परिवर्तन संभावित) में जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • 14 नवंबर को शाजापुर, झाबुआ और इंदौर में पीएम मोदी का रोड शो होगा।
  • 15 नवंबर में बैतूल में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।

चुनाव प्रचार में BJP के कई स्टार प्रचारक

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के कई स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार-प्रसार में उतरे हुए हैं। बीजेपी को सत्ता में वापसी के लिए पीएम मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई स्टार प्रचारक प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-