India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi on MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम पत्र लिखा और एक बार फिर सूबे में सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पर अटूट विश्वास के चलते जनता यहां फिर से डबल इंजन की सरकार बनाएगी।
जनता-जनार्दन से आशीर्वाद लेने का अभियान बहुत ही खास रहा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए इस बार का प्रचार अभियान बल्कि जनता-जनार्दन से आशीर्वाद लेने का अभियान बहुत ही खास रहा। मैं राज्य के कोने-कोने में गया, अनेकों लोगों से मिला, संवाद किया। लोगों में भाजपा के प्रति जो स्नेह है, भाजपा पर जो आस्था है, वो हमारी बहुत बड़ी पूंजी है।”
उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की नारीशक्ति, इस चुनाव में आगे बढ़कर भाजपा का झंडा बुलंद कर रही है। जिस तरह महिला सशक्तिकरण भाजपा की प्राथमिकता है, उसी तरह महिलाओं ने भाजपा सरकार की वापसी को अपनी प्राथमिकता बना लिया है। आज की नई पीढ़ी, भारत के अगले 25 वर्षों और अपने 25 वर्षों को एक साथ जोड़कर देख रही है। और इसलिए विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के दायित्व को निभाने के लिए हमारे नौजवान भी कंधे से कंधा मिलाकर आगे आ रहे हैं।
लोग का ये अटूट विश्वास है कि…..
उन्होंने लागो को उनके प्रति विश्वास को लेकर कहा, “लोग का ये अटूट विश्वास है कि 21वीं सदी का विकसित मध्य प्रदेश सिर्फ भाजपा ही बना सकती है। एमपी के लोग डबल इंजन की सरकार के लाभ को देख भी रहे हैं और इसकी जरूरत को समझते भी हैं। रैलियों में मैंने ये भी देखा कि एमपी के लोग कांग्रेस की परिवारवादी राजनीति और नकारात्मकता से कितने ज्यादा नाराज हैं। कांग्रेस के पास एमपी के विकास के लिए कोई विजन नहीं है, कोई रोडमैप नहीं है।”
अंत में उन्होंने कहा कि मेरा एमपी के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि विकसित एमपी के लिए, विकसित भारत के लिए, भाजपा को चुनें, कमल को चुनें।
Also Read –
- Delhi Air Pollution: दिल्ली के प्रदूषण से हुईं परेशान सोनिया गांधी, डॉक्टरों की राय पर हुई जयपुर शिफ्ट
- IMD Weather Update: देश के कई राज्यों में गुलाबी ठंढ़ की दस्तक, इन राज्यों में बारिश का दौर शुरू